टॉप न्यूज़

एक नज़र में खास खबरें

एक नज़र में खास खबरें
रिपोर्ट : प्रदीप शुक्ल, ब्यूरो चीफ – युटीवी खबर

*1* पीएम मोदी को डोमिनिका के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से किया गया सम्मानित, भारत और गुयाना ने 10 MOUs पर किए हस्ताक्षर

*2* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को गुयाना पहुंचे, जो पिछले 50 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा है। यहां वह दूसरे भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के लिए कैरेबियाई देशों के नेताओं के साथ शामिल हुए और उनसे व्यापार, प्रौद्योगिकी और पर्यटन जैसे मुद्दों पर चर्चा की।

*3* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के दौरान कहा कि मैं कैरिकॉम परिवार के सभी सदस्यों का दिल से स्वागत करता हूं। हमारी आज की बैठक पांच साल बाद हो रही है। इन पांच वर्षों में दुनिया में कई बदलाव हुए हैं, और मानवता को कई तनावों और संकटों का सामना करना पड़ा है। इन संकटों का सबसे ज्यादा और सबसे नकारात्मक असर हम जैसे ग्लोबल साउथ के देशों पर पड़ा है।

*4* महाराष्ट्र-11 में से 6 एग्जिट पोल में भाजपा गठबंधन सरकार, झारखंड के 8 एग्जिट पोल में से 4 में भाजपा को बहुमत

*5* महाराष्ट्र-झारखंड में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए, एग्जिट पोल की पोल 23 नवंबर को खुलेगी

*6* एक्जिट पोल में सत्तारूढ महायुति की फिर से सरकार बनने के दावे किए जाने लगे हैं। लेकिन, बीते लोकसभा व हरियाणा विधानसभा चुनाव के एक्जिट पोल के नतीजों को देखते हुए विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाड़ी (एमवीए) अधिक परेशान नहीं है

*7* एग्जिट पोल में लगे झटके पर शरद पवार गुट की प्रतिक्रिया, ‘हमने देखा है कि हरियाणा में…’एग्जिट पोल में कुछ और थे,और चुनाव नतीजे कुछ और

*8* दैनिक भास्कर रिपोर्ट -महाराष्ट्र में BJP को 80-90 सीटें, कांग्रेस को 58-60: महाविकास अघाड़ी को बहुमत मिलने के आसार, फेल होते दिख रहे शिंदे-अजित

*9* दैनिक भास्कर रिपोर्ट – झारखंड में BJP+ को 37-40, JMM+ को 36-39 सीटें: दोनों अलायंस बहुमत के करीब, पांकी-कोडरमा से लड़े निर्दलीय बन सकते हैं किंगमेकर

*10* शहरी इलाकों में फिर मतदाता उदासीन; चुनाव आयोग ने कहा- मुंबई-पुणे, बोकारो, रांची समेत कई शहरों में कम भागीदारी

*11* महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव- 65.11% वोटिंग, पिछली बार से 4% ज्यादा, झारखंड के दूसरे फेज में 68.45% मतदान; यूपी के विधानसभा उपचुनावों में हिंसा

*12* बैटरी के दाम 2 साल में 50% घटने के आसार, फिक्की ने ईवी बैटरी, चार्जिंग सर्विस पर टैक्स 18% से 5% करने की मांग की, सरकार विचार करेगी

*13* CBSE ने 10वीं-12वीं की डेटशीट जारी की, परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक होंगी, 44 लाख स्टूडेंट्स बैठेंगे; पहली बार 86 दिन पहले शेड्यूल

*14* ‘गौतम अडानी ने अधिकारियों को दी 20 अरब की रिश्वत, निवेशकों को भी दिया धोखा’; अमेरिका में मामला दर्ज

*15* दिल्ली, यूपी और पंजाब में कोहरे की चेतावनी जारी, उत्तर भारत में चलेंगी बर्फीली हवाएं; सताएगी ठंड

*16* इनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स का IPO 22 नवंबर को ओपन होगा, इसमें 26 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,948

*17* महाराष्ट्र में 10 में 6 एग्जिट पोल में NDA सरकार, झारखंड में 7 में से 3 में बीजेपी को बहुमत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!