टॉप न्यूज़

हाथ जोड़कर नौकरी मांगते हो फिर दादागीरी करते हो – उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल

अपने आवास को घेरकर बैठे कर्मचारियों से बोले- पहले तो हाथ जोड़कर नौकरी मांगते हो, फिर दादागीरी करते हो।

हाथ जोड़कर नौकरी मांगते हो फिर दादागीरी करते हो – उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल
रिपोर्ट : प्रदीप शुक्ल, ब्यूरो चीफ – युटीवी खबर

रीवा : उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल शनिवार दोपहर आउटसोर्स कर्मचारियों पर नाराज हो गए। अपने आवास को घेरकर बैठे कर्मचारियों से बोले- पहले तो हाथ जोड़कर नौकरी मांगते हो, फिर दादागीरी करते हो। दरअसल, पांच दिनों से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे आउटसोर्स कर्मचारी उप मुख्यमंत्री के आवास के बाहर मुलाकात करने और विरोध जताने के लिए बैठे थे। बाहर आते ही उप मुख्यमंत्री नाराज हो गए।
शुक्ल ने मौके से ही थाना प्रभारी को प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इसके साथ ही आउटसोर्स और सफाई कर्मचारियों को फटकारते हुए कहा कि इन सबको निकलवाना है। नए आदमियों को भर्ती करना है, जिन्होंने टोटियां तोड़ीं हैं, उन्हें बंद करो। मनमानी करने वालों को किसी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे।
13 सूत्रीय मांगों को लेकर आउटसोर्स कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं। श्याम शाह मेडिकल कॉलेज से संबंधित संजय गांधी अस्पताल, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और गांधी मेमोरियल में आउटसोर्स कर्मचारी पांच दिन से हड़ताल पर हैं। अस्पताल प्रबंधन आउटसोर्स कर्मचारियों को मनाने की कोशिश कर रहा है पर बात नहीं बन रही।

*कर्मचारियों पर अस्पताल में गंदगी फैलाने का आरोप*
अस्पताल प्रबंधन का आरोप है कि हड़ताली कर्मचारियों ने अस्पताल में गंदगी फैलाने का प्रयास किया। डीन डॉ सुनील ने कहा कि हमें काम चाहिए। इस दौरान कोई अव्यवस्था फैलाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इधर, हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने कहा कि उनका शोषण किया जा रहा है। उन्हें केवल आश्वासन मिल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!