रिवॉल्वर दिखा युवक का अपहरण कर छीनैती, पिटाई।
तमकुहीराज थाना क्षेत्र से उठाकर बदमाशों ने दस किमी दूर ले जाकर की रुपए छीनैती और पिटाई।
रिवॉल्वर दिखा युवक का अपहरण कर छीनैती, पिटाई।
तमकुहीराज थाना क्षेत्र से उठाकर बदमाशों ने दस किमी दूर ले जाकर की रुपए छीनैती और पिटाई।
तमकुहीराज थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम गाजीपुर बैरियर टोला निवासी युवक का बदमाशों ने शनिवार सायंकाल पांच बजे अपहरण कर समीपवर्ती थाना क्षेत्र के बहादुरपुर चौकी के हफुआ मार्ग पर ले जा कर छीनैती किया और बुरी तरह से पिटाई किए युवक किसी तरह जान बचा कर भागा।
पीड़ित बच्चन भारती पुत्र सुदामा भारती ग्राम गाजीपुर बैरियर टोला थाना तमकुहीराज निवासी ने पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए बताया कि मैं गांव के समीप पांच सौ मीटर की दूरी पर था तभी अचानक दो पल्सर बाइक पर सवार चार युवक बदमाश आकर मुझे घेर लिए जिसमे से एक युवक ने रिवॉल्वर निकाल कर मेरे कमर पर सटा दिया और धमकी देते हुए बोला कि अगर चिल्लाओगे तो जान से मार देंगे उसके बाद पल्सर बाइक पर मुझे बीच में बैठा लिए और एक युवक मेरा अपाची बाइक खुद चलाने लगा और चारों बदमाश मुझे फोर लेन के रस्ते मंझरिया माधोपुर होते हुए टोल प्लाजा सलेमगढ़ पार कर बहादुरपुर चौकी से पहले हफुआ बलराम जाने वाली सड़क से लेकर आगे आकर सुनसान सड़क पर डंडे से पीटने लगे और पैसा मांगने लगे, मेरे पास पैसा नहीं था, मेरे मोबाइल में दो हज़ार था और तीन हजार एक परिचित से मांग कर देने के बाद भी बुरी तरह से पिटाई किए और मेरे बाइक का पेट्रोल निकाल लिए उसके बाद चारों बिहार की ओर भाग निकले जिसके बाद मैं बाइक लेकर पैदल आया। जिसके बाद लिखत तहरीर दे कर कार्रवाई की मांग कर रहा हूं।