टॉप न्यूज़
संभल में रविवार को सर्वे के दौरान हुई हिंसा की एफआईआर कॉपी सामने आई
एफआईआर में बताया गया है कि दंगा करने वाली भीड़ ने यह भी कहा कि कोई भी पुलिस वाला बचकर न जाने पाए। हम अपनी मस्जिद में सर्वे नहीं होने देंगे।
संभल में रविवार को सर्वे के दौरान हुई हिंसा की एफआईआर कॉपी सामने आई।
एफआईआर में बताया गया है कि दंगा करने वाली भीड़ ने यह भी कहा कि कोई भी पुलिस वाला बचकर न जाने पाए। हम अपनी मस्जिद में सर्वे नहीं होने देंगे। पुलिस ने भी को समझाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने कोी बात नहीं मानी। पुलिस से पिस्टल छीनने की कोशिश की गई लेकिन सब इंस्पेक्टर ने पिस्टल छोड़ी नहीं तो वे मैगजीन लूटकर भाग गए। एफआईआर में गुलबुद्दीन हिकमतयार, सुलतान आरिफ, हसन, मुन्ना, फैजान और समद का बतौर आरोपी नाम दर्ज किया गया है।