धर्म परिवर्तन के आरोप में ईसाई मिशनरी गिरफ्तार

धर्म परिवर्तन के आरोप में ईसाई मिशनरी गिरफ्तार
*तमकुहीराज में प्रार्थना सभा का आयोजन कर दलित और गरीब परिवारों को करा रहा था धर्म परिवर्तन*
कुशीनगर के तमकुहीनगर में दलित व गरीब हिन्दू परिवारों को प्रलोभन देकर उन्हें धर्म परिवर्तन कराने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद वायरल वीडियो के सूचना पर पुलिस पहुंची और प्रार्थना सभा आयोजन करने वाले व्यक्ति मिशनरी को गिरफ्तार कर लिया।
पूरा मामला यह है कि वायरल वीडियो तमकुहीराज पुलिस सर्किल के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के गांव बतरौली धुरखड़वा का बताया जा रहा है। जो 25 दिसम्बर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साथ तौर से दिख रहा कि लगभग 100 की संख्या में दलित हिन्दू परिवार के महिला, पुरुष व बच्चे ईसाई मशीनरी द्वारा आयोजित प्रार्थना सभा में हिस्सा ले रहे है। इसी बीच किसी ने ईसाई मशीनरी द्वारा आयोजित प्रार्थना सभा का वीडियो बनाकर विशुनपुरा थाने की पुलिस को भेजते हुए भोली -भाली गरीब व दलित हिन्दू परिवारों को धर्म परिवर्तन करने का आरोप लगा कार्रवाई की मांग की। सूचना पर तत्काल विशुनपुरा थाने से कुछ पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और खुले में हिन्दू परिवार के लोगों की भीड़ एकत्र कर प्रार्थना सभा आयोजन करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने थाने लेकर आ गई। पुलिस द्वारा थाने चलने की बात कहते ही प्रार्थना सभा का आयोजन करने वाला व्यक्ति वहां मौजूद सभी लोगों को समूह में थाने चलने के लिए उकसाने लगा। और वहां मौजूद लोग भी हामी भरते वीडियो में साफ दिख रहे है।
विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दुदही नगर पंचायत निवासी संजय शर्मा ने विशुनपुरा थाने की पुलिस तो साक्ष्य के साथ तहरीर देकर प्रार्थना सभा आयोजन करने वाले हरेन्द्र प्रसाद पुत्र बिपत प्रसाद पर दलित व गरीब हिन्दू परिवारों का धर्मांतरण कराने का आरोप लगा कार्रवाई की मांग की है। विशुनपुरा थाने के एसएचओ रामसहाय चौहान ने बताया कि प्रार्थना सभा आयोजन करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तार कर ली गयी है, और विधिक कार्रवाई की जा रही है।