खास खबरें संक्षेप में
खास खबरें संक्षेप में
➡लखनऊ- DGP प्रशांत कुमार ने अफसरों के साथ बैठक की, महाकुंभ को लेकर अफसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, पुलिस के मेला में रवाना न होने पर DGP की नाराजगी, मेला ड्यूटी में तत्काल अफसरों,कर्मियों को जाने के निर्देश, नेपाल सीमा पर पुलिस अफसरों से चेकिंग के निर्देश, प्रयागराज और उसके सीमावर्ती जिलों में विशेष निगरानी, भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर व्यापक चेकिंग के निर्देश दिए.
➡लखनऊ- तेजस एक्सप्रेस ट्रेन के लेट होने पर नहीं मिलेगा रिफंड, ट्रेन के लेट होने पर मिलने वाला रिफंड खत्म किया गया, अब IRCTC ने यात्रियों के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी लागू की, इसके तहत बीमा राशि में वृद्धि, मृत्यु होने पर 10 लाख, तेजस एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन से दिल्ली के बीच चलती है, ट्रेन के एक घंटे लेट होने पर 100 रुपए प्रति यात्री मिलता था, 2 घंटे से अधिक लेट होने पर 250 रुपए रिफंड मिलता था, अफसरों के मुताबिक 3 करोड़ के आसपास रिफंड दिया जा चुका , अब रेलवे ने इस रिफंड की सुविधा को खत्म कर दिया है.
➡लखनऊ- रिटायर्ड रेलवे अफसर को डिजिटल अरेस्ट कर ठगी, 8 दिन डिजिटल अरेस्ट कर 12 लाख रुपए की ठगी, मनी लॉन्ड्रिंग केस में पीड़ित की संलिप्तता बताई गई, कमल कुमार सक्सेना ने साइबर थाने में केस लिखाया, सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में रहते हैं कमल सक्सेना.
➡लखनऊ- सरोजनीनगर के हरिहरपुर में सरकारी जमीन पर कब्जा, गायत्री प्रजापति के करीबियों ने कब्जा कर प्लॉटिंग की, मंडलायुक्त रोशन जैकब ने केस दर्ज करने के निर्देश दिए, भूमाफिया और अवैध प्लॉटिंग करने वालों पर केस दर्ज होगा, गुड्डा देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के दिए आदेश.
➡लखनऊ- लखनऊ में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बारिश के आसार, तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस गिरावट दिखेगी, रात में पारे में 2 से 4 डिग्री की उछाल देखने को मिलेगी, मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने दी जानकारी
➡लखनऊ- BSP अध्यक्ष मायावती ने एक्स पर लिखा, मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार को लेकर बोलीं माया, अंतिम संस्कार वहां हो जहां परिवार की इच्छा- मायावती, वहीं उनके सम्मान में स्मारक भी बनाया जाए- मायावती
➡लखनऊ- आसान हुई नीतियां तो चमकी प्रदेश की कारोबारी सूरत, कारोबारी और बुनियादी ढांचे के लिए बेहतर रहा साल, 1700 हेक्टेयर भूमि डिफेंस सेक्टर के लिए हासिल हुई, एक्सप्रेसवे वे ने बढ़ाई प्रदेश में विकास की रफ्तार , प्रदेश में 425 किमी के साथ अंतर्देशीय जलमार्ग अवस्थापना सुविधा तेज.
➡बदायूं- युवती ने संदिग्ध परिस्थिति में फांसी लगाकर की आत्महत्या , पुलिस को सुसाइड नोट मिला, 6 लोगों को मौत का जिम्मेदार ठहराया , मृतका के पिता की तहरीर पर मोहल्ले के 6 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज, शादी का रिश्ता तुड़वाने समेत गंभीर आरोप में रिपोर्ट दर्ज, घटना के बाद आरोपी घर में ताला लगाकर हुए फरार , बिल्सी के मोहल्ला नंबर 3 पानी टंकी के पास का मामला.
➡मथुरा- स्वाट टीम, कोतवाली पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, 25 हजार इनामी बदमाश फुरकान के पैर में लगी गोली, फुरकान हरियाणा के जनपद नूह का रहने वाला है, बदमाश फुरकान को अस्पताल में भर्ती कराया गया, तमंचा, 4 कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद, थाना कोतवाली क्षेत्र के माल गोदाम रोड पर मुठभेड़.
➡मेरठ – कूड़ा कलेक्शन कंपनी बीवीजी की हड़ताल जारी, नगर निगम ने अब खुद संभाला कूड़ा कलेक्शन, बीवीजी से नगर निगम की सैकड़ों गाड़ियां वापस, नगर आयुक्त से अनुबंध रद्द करने को नोटिस जारी, 3 वाहन डिपो में सफाई, कमेला के प्रभारी नियुक्त, फर्जीवाड़ा करके कूड़ा कलेक्शन कर रही थी बीवीजी, कचरा ना हटने से शहर में कई जगह गंदगी का अंबार.
➡शामली- सड़क पर घायल अवस्था में मिले किसान की मौत, इलाज के दौरान निजी अस्पताल में किसान की मौत, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया,निष्पक्ष जांच की मांग, 17 दिसंबर को दथेड़ा के पास घायल मिला था किसान, झिंझाना थाना क्षेत्र के दथेड़ा गांव का मामला.
➡आगरा – परचून व्यापारी से लूट का लाइव सीसीटीवी वायरल , गोदाम में घुसकर व्यापारी से चेन, मोबाइल लूटा , लूट के बाद भागते बदमाशों से भिड़ा व्यापारी का भतीजा, चार बदमाशों में से एक बदमाश को धर दबोचा, बदमाश की निशानदेही पर एक और बदमाश गिरफ्तार , आगरा में थाना रकाबगंज नालंदा मार्केट की घटना.
मिर्जापुर – कुंभ मेले की तैयारी को लेकर अभी नहीं मिला बजट, जिला प्रशासन ने 10 करोड़ रुपए का भेजा था प्रस्ताव, मां विंध्यावासिनी धाम में होनी है कई बड़ी तैयारियां, चिकित्सा कैंप समेत कई कार्यों को पूरा किया जाना है, 4 करोड़ से ज्यादा दर्शनार्थियों के आने की है उम्मीद, कुंभ स्नान के बाद लोग विंध्याचल धाम में दर्शन करते हैं.
➡मिर्जापुर – दुबई थीम प्रदर्शनी का एक और वीडियो वायरल, प्रदर्शनी में फटे टायर से संचालित हो रहा झूला, ब्रेक की जगह लगाया गया फटा, पुराना टायर, पुराना टायर लगने से लोगों की जान से खिलवाड़, 2 दिन पूर्व झूले की स्पीड तेज़ करने पर हुआ था बवाल, महिलाओ, परिजनों से झूला ऑपरेटर ने की थी मारपीट, देहात कोतवाली के विंध्यवासिनी कॉलोनी का मामला.
➡देवरिया- बिल्डिंग की नींव खुदाई से आई कई घरों में दरार, मोहल्ले के लोगों ने ठेकेदार के लोगों से की शिकायत, ठेकेदार के गुर्गों ने धमकाया, झड़प का वीडियो वायरल, पीड़ितों ने DM से की शिकायत, मामले में जांच शुरू, करोड़ों रुपए की लागत से बन रही मल्टीस्टोरी पार्किग, UPPCL मल्टीस्टोरी पार्किग का करा रहा है निर्माण, पुराने बस अड्डे पर बन रही है मल्टी स्टोरी पार्किंग.
➡हापुड़ – DM हापुड़ के पूर्व पेशकार पर हेरा-फेरी करने का आरोप, बृजभूषण के खिलाफ पत्रावली में हेरा-फेरी करने का आरोप , डीएम की आर्डरशीट पर फर्जी हस्ताक्षर करने का आरोप, यूनियन बैंक, शुभम कंसल के बीच चल रहा था मुकदमा, आदेश की कॉपी मांगने पर मामले का हुआ पर्दाफाश, मोहर्रिर ज्यूडिशियल पद पर गढ़ तहसील में तैनात आरोपी , DM के पेशकार शेखर ने बृजभूषण के खिलाफ कराया मुकदमा, हापुड़ नगर कोतवाली में दर्ज हुआ आरोपी के खिलाफ मुकदमा.
➡संतकबीरनगर- कार सवारों ने फायरिंग कर लूट को दिया अंजाम, पोल्ट्री फार्म के मालिक से 2.67 लाख की लूट की, पिकअप से मुर्गा बेचकर वापस लौट रहा था मालिक, कार सवार बदमाशों ने फायरिंग कर, पिकअप रुकवाकर लूटा , संतकबीरनगर कोतवाली, गोरखपुर की सहजनवा पुलिस पहुंची, दोनों जिलों की पुलिस सीमा विवाद में ही उलझी रही,, अधिकारियों के निर्देश पर संतकबीरनगर पुलिस कार्रवाई में जुटी, कोतवाली क्षेत्र के कसरवल के पास का मामला.
➡संभल – जियाउर्रहमान बर्क के घर के केयर टेकर कामिल का आरोप, अज्ञात युवक पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप, सांसद बर्क, पिता को जान से मारने की धमकी का आरोप, सांसद बर्क के आवास पर पहुंचकर धमकी देने का आरोप, केयर टेकर कामिल ने दी थाना नख़ासा में तहरीर, पिछले जुमा हिरासत में लिए गए युवक पर धमकी का आरोप, पुलिस ने शांति भंग में किया था चालान, हिरासत में भी लिया था, मानसिक पीड़ित बताया जा रहा युवक, पुलिस जांच में जुटी, संभल के थाना नख़ासा क्षेत्र का मामला.
➡मेरठ- यमुनानगर का गैंगस्टर ध्रुव आनंद हुआ गिरफ्तार, करोड़ो का पेपर खरीदने के बाद नहीं किया था भुगतान, पैकयेल फर्म बनाकर गिरोह UP के व्यापरियों से खरीदारी करते हैं, करोड़ो का सामान खरीदने के बाद पेमेंट से करते हैं इंकार, फर्म के चार मालिकों पर किया गया है गैंग रजिस्टर्ड, गैंग पर मुज्जफरनगर और मेरठ दर्ज हैं कई मुकदमे, नौचंदी पुलिस यमुनानगर से ध्रुव को अरेस्ट कर मेरठ लाई.
➡कन्नौज- कन्नौज से हरदोई को जोड़ने वाले पुल में दरार, राजीव गांधी ने मेंहदीघाट पुल का किया था उद्घाटन, पुल में दरार आने से भारी वाहनों पर लगा प्रतिबंध, जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ला ने NHAI को पत्र भेजा, पुलिस ने बैरिकेडिंग कर भारी वाहनों पर लगाया रोक.
➡हमीरपुर- खेत में पानी लगाते समय किसान की हालत बिगड़ी, अस्पताल ले जाते समय किसान की हुई मौत, किसान की मौत से परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मझगवां थाना क्षेत्र के नहदौरा गांव का मामला.
➡हापुड़- 6 घंटे डिजिटल अरेस्ट कर हड़पे 2.90 लाख, बेटे को रेप केस में फंसाने की धमकी देकर ठगी, पिता ने पुत्र को बचाने के लिए 2.90 लाख दिए, पुलिस ने आरोपी ठगों के खिलाफ दर्ज किया केस, नगर कोतवाली के मोहल्ला शिवपुरी का मामला.
➡श्रावस्ती – चाचा ने की हैवानियत की हदें पार, 5 साल की मासूम भतीजी के साथ किया दुष्कर्म, गोकुल पासवान पर पुलिस ने केस दर्ज किया, गंभीर हालत में बच्ची लखनऊ के लिए रेफर, थाना हरदत नगर गिरंट इलाके की घटना.
➡देहरादून – कांग्रेस पार्टी ने नगर निकाय चुनाव के प्रत्याशी घोषित किए, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी ने दी जानकारी , श्रीनगर से मीना रावत को बनाया प्रत्याशी, नगर निगम काशीपुर से संदीप सहगल उम्मीदवार, हल्द्वानी से ललित जोशी को प्रत्याशी बनाया
नगर पालिका बागेश्वर में कवि जोशी उम्मीदवार , खटीमा से उमेश राठौर को प्रत्याशी बनाया, बाजपुर से गुरजीत सिंह गित्ते को उम्मीदवार बनाया, जोशीमठ से देवेश्वरी शाह को प्रत्याशी बनाया, कर्णप्रयाग से रामदयाल को उम्मीदवार बनाया