अयोध्या होकर वाराणसी आएगी वंदेभारत, रामलला के साथ बाबा विश्वनाथ का भी दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु...

अयोध्या होकर वाराणसी आएगी वंदेभारत, रामलला के साथ बाबा विश्वनाथ का भी दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु…
वाराणसी : प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को एक और वंदेभारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। वाराणसी तक विस्तारित होनें वाली मेरठ-लखनऊ वंदेभारत एक्सप्रेस अयोध्या होकर यहां पहुंचेगी। वाराणसी से अयोध्या के बीच सीधी ट्रेन सेवा से श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत होगी।
मेरठ से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस यात्रियों की कमी से जूझ रही है। उस रूट पर यात्रियों की कमी के चलते रेलवे नें ट्रेन को वाराणसी तक विस्तारित करने की योजना बनाई है। खास बात यह कि मेरठ-लकनऊ वंदेभारत अयोध्या होते हुए वाराणसी पहुंचेगी। दोनों तीर्थ स्थल सीधी ट्रेन सेवा से जुड़ जाएंगे। इससे रामलला के दर्शन को अयोध्या आनें वाले श्रद्धालु आसानी से काशी पहुंचकर बाबा विश्वनाथ का भी दर्शन कर सकेंगे।
दरअसल, काशी-प्रयागराज और अयोध्या को रेलवे, सड़क और हवाई मार्ग से जोड़नें की कवायद की जा रही है। ताकि देश-विदेश से आनें वाले श्रद्धालु तीनों प्रमुख तीर्थ स्थलों पर दर्शन-पूजन और सैर कर सकेंगे। इससे आस्था परवान चढ़ेगी। वहीं पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। मेरठ-लखनऊ वंदेभारत के इस रूट पर संचालन से काफी सहूलियत होगी। ट्रेन 12 घंटे में वाराणसी पहुंचेगी।