अयोध्या जनपद के मिल्कीपुर विधानसभा में उपचुनाव की घोषणा जल्द
अयोध्या जनपद के मिल्कीपुर विधानसभा में उपचुनाव की घोषणा जल्द
अयोध्या : हाल ही में संपन्न हुए प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने सपा से दो सीट छीनने में कामयाब रही है। नव विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी कटेहरी सहित सात विधानसभा सीट उपचुनाव मे हार गई। जिसमें समाजवादी पार्टी की दो सीटे थी। समाजवादी पार्टी द्वारा कटेहरी विधानसभा उपचुनाव सहित प्रदेश के सीटों पर सपा से सांसद चुने गए नेताओं के परिवार को ही विधानसभा के उपचुनाव में टिकट दिया गया परंतु सांसद अपने परिवार को जिताने में पूरी तरह असफल रहे। कटेहरी विधानसभा में भी सांसद लाल जी वर्मा की पत्नी शोभावती वर्मा को उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया गया था, जो लगभग 35000 वोटो से हार गई। कटेहरी में गांव-गांव यह प्रचार हो गया कि सभी पद एक ही परिवार के पास रहेगा? जिसका व्यापक असर हुआ और सपा प्रत्याशी बुरी तरह हार गयी। प्रदेश में ऐतिहासिक जीत से भाजपा का मनोबल पूरी तरह उफान पर है और इसी उफानी मनोबल पर भाजपा मिल्कीपुर में जल्द चुनाव कराने के पक्ष में है। हाई कोर्ट से भी चुनाव आयुक्त को हरी झंडी मिल गई है जिससे वे जल्द ही चुनाव कर सकती है। वहीं दूसरी ओर मिल्कीपुर, अमानीगंज और हैरिंग्टनगंज ब्लॉक में जन चर्चा के अनुसार 32000 वोटर, वोटर लिस्ट से बाहर हो गए परंतु सपा सांसद व समाजवादी संगठन पूरी तरह बेखबर दिख रहा है। मिल्कीपुर की जनता को उम्मीद है कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश कटेहरी विधानसभा उपचुनाव से सीख लेते हुए सपा सांसद के पुत्र का टिकट अवश्य बदलेंगे। इसी उधेड़बुन में समाजवादी पार्टी के कई कद्दावर नेता अपने-अपने ढंग से सपा मुखिया से संपर्क साध रहे हैं। देखना है सपा मुखिया मिल्कीपुर उपचुनाव में प्रदेश की अन्य सीटों से सीख लेते हुए सपा को जीवन समर्पित करने वाले कार्यकर्ताओं को मौका देंगे अथवा पुराने घोड़े पर ही दांव लगाएंगे?