उत्तर प्रदेश

सलेमगढ़ मदरसा कमेटी के चुनाव में इसरार अध्यक्ष और मेराजुद्दीन बने प्रबंधक

सलेमगढ़ मदरसा कमेटी के चुनाव में इसरार अध्यक्ष और मेराजुद्दीन बने प्रबंधक


ग्राम पंचायत सलेमगढ़ के पैठानी टोला के मदरसा कादरिया रजबिया के कमेटी का चुनाव दोपहर में पुलिस बल की उपस्थिति में सकुशल संपन्न हो गया। जिसमें अध्यक्ष, प्रबंधक सहित कमेटी अन्य ओहदेदारों का चुनाव सर्व सम्मति हो किया गया।
सलेमगढ़ पैठानी टोला के कादरिया रजबिया मदरसा के प्रांगण में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रबंधक समिति के दो दर्जन से अधिक सदस्य उपस्थित हुए। जहां मदरसा संचालन ओहदेदारों के चुनाव के लिए गहमागहमी के बीच तय हुआ कि सभी पदाधिकारी सर्वसम्मति से बिना मतदान के चुने जाय। जहां मदरसा के अध्यक्ष (सदर) इसरार खान उर्फ गुड्डू, उपाध्यक्ष आशिक खान, अब्दुल हमीद अंसारी तथा प्रबंधक मेराजुद्दीन खान,उप प्रबंधक वकील अहमद,तैयब अली, कोषाध्यक्ष इफ्तेखार ,मोहासिब डा अली अहमद को चुना गया।
निर्वाचित सभी पदाधिकारियों को मदरसा के प्रिंसिपल मौलाना सेराजुद्दीन, शिक्षक जाकिर, बहाउद्दीन, मुस्तकीम, सलाउद्दीन,अयूब, अलाउद्दीन,गुलामुद्दीन ने फूल माला पहनाकर बधाई दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!