
1984 सिख विरोधी दंगे: सज्जन कुमार को नहीं मिली राहत, सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट 1984 के सिख विरोधी दंगा मामले में सुनाई गई सजा के खिलाफ पूर्व कांग्रेस नेता सज्जन कुमार और पार्टी के पूर्व पार्षद बलवान खोखर द्वारा दायर याचिकाओं पर जुलाई में सुनवाई करेगा।
जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस अरविंद कुमार की पीठ ने सोमवार को कहा कि यदि अंतिम सुनवाई निर्धारित समय पर नहीं हो पाती है तो याचिकाकर्ताओं को कोर्ट से सजा के निलंबन की प्रार्थना पर विचार करने का अनुरोध करने की स्वतंत्रता होगी।