उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 11 IAS अफसरों का हुआ ट्रांसफर…

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 11 IAS अफसरों का हुआ ट्रांसफर…

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में नए साल को शुरुआत के साथ ही वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला जारी है। तीन जनवरी को एक साथ 42 वरिष्ठ अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ था और अब एक बार फिर से 11 वरिष्ठ आईएएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। गृह विभाग में सचिव पद पर तैनात आईएएस विवेक को आजमगढ़ मंडल का कमिश्नर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, आईएएस बालकृष्ण त्रिपाठी को विंध्याचल मंडल और आईएएस अजीत कुमार को चित्रकूट धाम मंडल का आयुक्त बनाया गया है।

मंगलवार को जिन 11 वरिष्ठ आईएएस अफसरों का स्थानांतरण हुआ, उनमें प्रमुख नाम आईएएस अशोक कुमार का है। उन्हें खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव पद से मुक्त कर दिया गया। वहीं, आईएएस लीना जौहरी को स्टॉम्प और रजिस्ट्रेशन विभाग के प्रमुख सचिव पद से हटाया गया। उनकी जगह आईएएस अमित गुप्ता को प्रमुख सचिव, स्टॉम्प और रजिस्ट्रेशन विभाग के साथ-साथ महानिरीक्षक निबंधन उत्तर प्रदेश का जिम्मा सौंपा गया।

आईएएस मनीष चौहान को खेल एवं युवा कल्याण विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया, जबकि मुथु कुमार स्वामी को वित्त विभाग का सचिव बनाया गया। आईएएस विजेंदर पांड्या को कानपुर मंडल का कमिश्नर नियुक्त करते हुए अतिरिक्त प्रभार दिया गया। वहीं, डॉ. रूपेश कुमार को महानिरीक्षक निबंधन पद से हटाया गया। इसके अलावा, आईएएस नरेंद्र प्रसाद पाण्डेय को नियोजन विभाग का सचिव नियुक्त किया गया।

तीन दिन पहले 42 आईएएस अफसरों का भी हुआ था स्थानांतरण
तीन जनवरी को 42 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का बड़ा तबादला किया गया था। इस सूची में सबसे अहम नाम आईएएस संजय प्रसाद का था। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रमुख सचिव, गृह विभाग के पद से हटाए गए संजय प्रसाद को दोबारा गृह विभाग का प्रभार सौंपा गया। अब उनके पास गृह, गोपन, वीजा, पासपोर्ट और सतर्कता विभाग का जिम्मा है। इससे पहले वह मुख्यमंत्री कार्यालय, प्रोटोकॉल और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव के रूप में कार्यरत थे। उस समय गृह विभाग का कार्यभार अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार के पास था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!