उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गोरखपुर में आज अमर शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में नवनिर्मित हाथी रेस्क्यू सेंटर व तितली उद्यान का लोकार्पण एवं कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गोरखपुर में आज अमर शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में नवनिर्मित हाथी रेस्क्यू सेंटर व तितली उद्यान का लोकार्पण एवं कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया।
इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से रेस्क्यू कर लाए गए वन्यजीवों का नामकरण एवं उनकी देखरेख की व्यवस्था का निरीक्षण भी किया।
वही मुख्यमंत्री ने कहा प्रकृति के प्रति हमारी संवेदना जितनी अधिक होगी, उतना ही हम पर्यावरण को बचाने में और अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने में सफल होंगे।
कार्यक्रम हेतु वन विभाग का अभिनंदन एवं जनपद वासियों को बधाई भी दी गई।