उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़

राष्ट प्रथम क्लब ने गणतंत्र दिवस पर बाटें पौधा

राष्ट प्रथम क्लब ने गणतंत्र दिवस पर बाटें पौधा
स्वतंत्रता सेनानियों के नाम फलदार छायादार पौध वितरण भी किए

समउर बाजार कुशीनगर । विकास खण्ड तमकुही राज के ग्राम सभा विहार खुर्द समऊर बाजार में राष्ट प्रथम क्लब ने गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण उपरांत स्वतंत्रता सैनानीयों के नाम छायादार एव फलदार जामुन, पपीता, आम, सहजन, सागवन, महोबनी, नीम , मवलेश्री आदि के पौध वितरण किए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ विजय कुमार ने कहा की जल जीवन, पर्यावरण संरक्षण में आप सभी का यह प्रयास बहुत सराहनीय है हम मानव के लिए आक्सीजन कितना जरूरी है मात्र दो साल पहले कोरोना जैसे घातक वैश्विक महामारी ने बखूबी बता दिया है आज से सतहत्तर साल पहले जब हमारा देश आजाद हुआ हमारा जनसंख्या चालीस करोड़ था आज लगभग एक सौ पचास करोड़ जनसंख्या बढ गया है जो काफी चिंता का विषय है हर साल पौधे बांटे जिससे हरियाली दिखे वातावरण शुद्ध सभी निरोग रहे राष्ट प्रथम क्लब के मीडिया प्रभारी श्रवण कुमार गौतम ने बताया कि हमारे संस्था से धीरे-धीरे लोग जुड़ रहे हैं हम सब मिलकर वृक्षारोपण, स्कूल में विद्यार्थियों को कापी किताब बाटना, कंबल बाटना, नलका लगवाना, गरीब बेटी के सादी मे सहयोग देना जैसे जनहित मुद्दों पर कार्य करेंगे कार्यक्रम का अध्यक्षता हरिलाल पासवान ने की इस बीच मौजूद पूर्व ग्राम प्रधान गोपाल प्रसाद गुप्ता, संस्था के प्रबंधक पारस नाथ शर्मा, अध्यक्ष हरिलाल पासवान, चंद्रभान सिंह, भगवती सिंह, रुदल यादव, सूरज चौरसिया , धर्मेंद्र खरवार , मुकुल कुमार गौतम, मैनुद्दीन सिद्दीकी  संदीप कुमार,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!