साधु बाबा के शव यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

साधु बाबा के शव यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
ग्रामीणों का ग़ुस्सा सातवें आसमान पर।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय लल्लू, एवं तमकुही विधायक डाक्टर असीम में सियासी जंग शुरू।
तमकुहीराज /कुशीनगर।रविवार की रात करीब एक बजे बरवापट्टी थाना क्षेत्र के अमवा खास के टोला कपरधिका में बाबा बालक दास फलहारी बाबा की धारदार हथियार से हत्या कर दिया गया था जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर को जानकारी मिलते ही सकते में आ गए और मौके पर पहुंच गहना से जांच कर कार्यवाही करने की निर्देश देते हुए कहा कि अपराधी कोई भी होगा हमें बर्दास्त नहीं है पुलिस अधीक्षक की इस वाक्य से ग्रामीण संतुष्ट हुए और शव का अंतिम संस्कार किया। एक तरफ जहां ग्रामीणों को संतुष्ट किए तो दुसरे तरफ़ पूर्व विधायक एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू तथा तमकुहीराज निवर्तमान विधायक डाक्टर असीम कुमार में सियासी जंग शुरू हो गई एक पर एक वार करते हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार गुंडे माफिया, एवं अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं जहां पर दिन रात हत्याएं, लुट जैसी घटनाएं खुब हो रही है और तो और साधु संतों का भी हत्याएं हो रही है हिन्दुत्व के नाम पर भाजपा अपना वोट बैंक बनाती है यह हिन्दुत्व वादी सरकार नहीं हिन्दू विरोधी सरकार है। प्रदेश में गुगो बहरों की सरकार है उक्त बातें लल्लू ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। दुसरे तरफ़ तमकुही विधायक डाक्टर असीम कुमार राय ने कहा कि प्रदेश कि कानून व्यवस्था को खराब करने के लिए सपा व कांग्रेस जगह जगह अराजकता फैला रही है कांग्रेस व सपा कि इस चाल को चलने नहीं दिया जाएगा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अपनी कार्य कर रही है प्रदेश सरकार अपने कार्यों के प्रति जागरूक है। कांग्रेस व सपा अराजकता नहीं फैलाएं अपराधियों का जगह जेल नहीं तो यमलोक में होगा।