उचित मुवावजे की मांग को लेकर पूर्व विधायक और किसानों का धरना तीसरे दिन भी जारी।
सर्किल रेट से चार गुना अधिक मिले मुआवजा - अजय कुमार लल्लू

उचित मुवावजे की मांग को लेकर पूर्व विधायक और किसानों का धरना तीसरे दिन भी जारी।
सर्किल रेट से चार गुना अधिक मिले मुवावजा—-अजय कुमार लल्लू
तमकुहीराज तहसील के विभिन्न गांवों से होकर गुजरने वाली एन एच 727बी सड़क निर्माण में अधिग्रहित किसानों की भूमि का प्रशासन द्वारा उचित मुवावजा नही दिये जाने का आरोप लगाकर पूर्व बिधायक अजय कुमार लल्लू ने किसानों संग अनिश्चित कालीन धरना तीसरे दिन भी जारी है।पूर्व विधायक सहित किसानों ने चेताया कि सडक निर्माण में आने वाली उनके जमीनों का जब तक प्रशासन सर्किल रेट का चार गुना मुवावजा नही मिलता है तब तक धरना जारी रहेगा।
पूर्व विधायक व यूपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में रामकोला चट्टी पर धरना दे रहे किसानों ने आरोप लगाया कि एन एच 727बी के अंतर्गत जिन जिन किसानों की भूमि सड़क में आ रही है।प्रसासन उन्हें उचित मुआवजा नही दे रहा है।किसानों का आरोप है कि मुवावजे की नाम पर प्रसासन केवल खाना पूर्ति कर रहा है।वही कुछ किसानों को मुवावजे के रूप में एक हजार,पाच सौ व तीन सौ रुपये तक भेजे गये है।जिससे किसान अपने को छला महसूस कर रहा है।इसको लेकर किसानों ने पैदल मार्च भी किया।
पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लू ने कहा कि किसानों की इन समस्यायों को लेकर एसडीएम,एडीएम,डीएम तक से वार्ता हुई है लेकिन कोई निष्कर्ष नही निकल सका।मजबूरन किसानों की जायज मांगो को लेकर उनके साथ धरनारत हु।इस दौरान पूर्व प्रधान डूभ्भा डॉ प्रभु गुप्ता, पूर्व प्रधान रामध्यान यादव,ग्राम प्रधान राजेश यादव,सर्वेन्द्र कुमार उर्फ टोनी,हरिकेश सिंह,रामप्रताप कुशवाहा,सहाबुद्दीन अंसारी,रमेश पाल, अवधेश यादव, इद्रीश अंसारी,अशोक मधेशिया आदि मौजूद रहे