उत्तराखंडटॉप न्यूज़

उत्तराखंड आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मिलेगी पेंशन

उत्तराखंड आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मिलेगी पेंशन

उत्तराखंड में आंगनबाड़ी कर्मियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आ रही है। दरअसल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए पेंशन की योजना शुरू करने का निर्णय लिया है जिसके तहत आंगनबाड़ी कर्मियों को अब हर महीने ₹3000 की पेंशन मिलेगी। राज्य सरकार ने यह निर्णय कर्मियों के कल्याण और उनके योगदान को सम्मान देने के लिए लिया है। इस पेंशन को लागू करने के लिए सरकार ने महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं।
उत्तराखंड में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को जल्द ही धामी सरकार पेंशन का लाभ देने की योजना बना रही है। जिसके तहत उन्हें ₹3000 तक की पेंशन का लाभ मिल सकता है। दरअसल बीते बुधवार को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया जिसमें जल्द ही इस प्रस्ताव को जारी करने के निर्देश दिए हैं। बताते चले उत्तराखंड में अभी करीब 40000 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं कार्य कर रही हैं जबकि 7 हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है।
अब सरकार रिटायरमेंट के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए पेंशन की योजना बना रही है। जिस पर रेखा आर्य ने कहा कि प्रदेश रजत जयंती वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है और इस समय महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में कार्य चल रहा है जिसके लिए यह महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। पेंशन योजना के लिए बैठक में तीन प्रस्ताव रखे गए जिसमें प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, नेशनल पेंशन स्कीम और अटल पेंशन योजना के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का अंशदान मिलकर इस योजना को लागू किया जाएगा। इसके लिए तय किया गया है कि इस एक योजना का चयन कैबिनेट की बैठक में लाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!