उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़

अशोक विद्यापीठ नकटहा मिश्र में सुचिता एवं पारदर्शिता के साथ संचालित हो रहा यूपी बोर्ड की परीक्षा--डी आई ओ एस

अशोक विद्यापीठ नकटहा मिश्र में सुचिता एवं पारदर्शिता के साथ संचालित हो रहा यूपी बोर्ड की परीक्षा–डी आई ओ एस

*सोसल मीडिया पर भ्रामक खबर प्रसारित होने पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने किये केंद्र की जांच, मिथ्या निकला सोसल मीडिया पर वायरल खबर*

*विद्यालय को बदनाम करने का किया गया साजिश-प्रबन्धक*

कुशीनगर,जनपद के फजीलनगर क्षेत्र के नकटहा मिश्र में एक परीक्षा केंद्र से रिजर्व पेपर से दूसरी पाली में परीक्षा कराने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि डीआईओएस ने इसे पूर्ण रूप से अफवाह बताया है।
बता दे कि यूपी बोर्ड ने अशोक विद्यापीठ इंटर कालेज नकटहा मिश्र को हाई स्कूल एवं इंटर परीक्षा केंद्र बनाया है। इस केन्द्र पर शाशन के मन्शे के अनुरूप सुचिता एवं पारदर्शिता के साथ बोर्ड परीक्षाएं संचालित हो रहा है। वहीं परीक्षा केंद्र पर शिथिलता बरतने के मामले में केंद्र व्यवस्थापक को बदल दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार को दूसरी पाली में फजिलनगर क्षेत्र के अशोक विद्या पीठ इंटरमीडिएट कॉलेज नकटहां मिश्र में परीक्षा के दौरान केंद्र को मिले रिजर्व पेपर से परीक्षार्थियों का पेपर कराने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जबकि, माध्यमिक शिक्षा विभाग इसे अफवाह करार दे रहा है। डीआईओएस श्रवण कुमार गुप्ता ने बताया कि यह पूरा मामला अफवाह है। इस तरह की कोई बात नहीं है।
रिजर्व पेपर के चौथे आलमारी की चाभी थानाध्यक्ष के पास थी। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा के दौरान कार्यों में शिथिलता बरतने पर केंद्र व्यवस्थापक व प्रधानाचार्य कश्यप कुमार को हटा दिया गया है। उनके स्थान पर वरिष्ठ शिक्षक गिरिजेश कुमार त्रिपाठी केंद्र व्यवस्थापक बनाया गया है।जब कि विद्यालय के प्रबंधक ने इसे विद्यालय को बदनाम करने की साजिश बताया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!