आज की खास खबरों पर एक नज़र
आज की खास खबरों पर एक नज़र
रिपोर्ट : प्रदीप शुक्ल, ब्यूरो चीफ – युटीवी खबर
➡लखनऊ- सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई,लापरवाही बरतने पर ब्लैक लिस्ट की गई फर्म, अपर नगर आयुक्त के निरीक्षण में मिली गायब, सुपरवाइजर समेत 50 कर्मचारी गैर हाजिर मिले, जानकीपुरम द्वितीय वार्ड में सफाई की जिम्मेदारी, खुराना एसोसिएट को सफाई की दी गई है जिम्मेदारी,1 साल के लिए खुराना एसोसिएट को ब्लैक लिस्ट किया
➡लखनऊ- यूपी उप चुनाव में BSP को जबदस्त नुकसान हुआ,बसपा को पहले के मुकाबले बहुत कम वोट मिले,9 सीटों के उप चुनाव में कुल 1.51 लाख वोट मिले, 2022 में इन्हीं सीटों पर ज्यादा वोट हासिल हुए थे, इन्हीं सीटों पर 3.5 लाख से भी ज्यादा वोट मिले थे,अधिकांश सीटों पर बीएसपी की जमानत जब्त हो गई, फूलपुर,कटहरी के प्रत्याशी थोड़ा बहुत वोट पाने में सफल रहे,बसपा के वोट प्रतिशत में 2012 से जो गिरावट शुरू हुई है,बसपा के वोट प्रतिशत में 12 साल से गिरावट जारी है
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा,सपा का फर्जी PDA उपचुनाव में धराशाई- केशव मौर्य,9 सीटों का दावा करने वाले गिनती नहीं बता पा रहे, बसपा,कांग्रेस से गठबंधन कर गुमराह किया-केशव मौर्य ,पिछड़ों और दलितों को गुमराह किया-केशव मौर्य ,परंतु जनता ने सपा को सिरे से नकारा-केशव मौर्य,करहल से सीसामऊ तक सपा के गढ़ भी ढहेंगे-केशव,भाजपा के सुशासन का कमल खिलेगा-केशव मौर्य, 2027 में 2017 दोहरायेंगे – केशव प्रसाद मौर्य , डिप्टी सीएम प्रसाद मौर्य ने नारा दिया ‘एक हैं तो सेफ हैं’,‘मोदी जी के नेतृत्व में देश भी सेफ, विकास भी सेफ’, 2027 तो छोड़िए, 2047 तक इंतजार कीजिए-केशव , ‘अखिलेश फिर भी सपा के सत्ता में आने की उम्मीद नहीं’
➡बिजनौर- गौशाला की 90 बीघा जमीन पर भूमाफियाओं का खेल, तहसील अफसरों और लेखपालों की मिलीभगत से खेल, गौशाला,चारागाह की जमीन खरीदने,बेचने का खेल हुआ, प्रियंकर राणा ने 10 बीघा जमीन खरीद कर करोड़ों में बेची, बीजेपी विधायक अशोक राणा का बेटा है प्रियंकर राणा, नगर के समाज सेवी अशोक कुमार ने शिकायत की, डीएम के सामने गौशाला जमीन का मुद्दा उठाया गया, नगीना सांसद चंद्रशेखर ने बैठक में मुद्दा उठाया, धामपुर के मौजमपुर जैतरा गांव का मामला
➡पीलीभीत- मुर्गी फार्म में भीषण आग की लपटों से हड़कंप, हीट के लिए जल रही मिट्टी की भट्टी फटने से लगी आग,लगभग 5 हजार मुर्गी के बच्चे आग में जलकर हुए राख,10 कट्टे दाने का बोरा भी जला,लगभग 10 लाख का नुकसान,आग को देख ग्रामीणों में फैली दहशत, घंटो आग का तांडव,ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद खुद आग पर पाया काबू,थाना बरखेड़ा इलाके के कटकवारा गांव का मामला
➡संभल- संभल में शाही जामा मस्जिद सर्वे का मामला ,संभल में शाही मस्जिद के सर्वे का विरोध ,प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर जमकर किया पथराव, भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई , पुलिस फोर्स ने आंसू गैस के गोले छोड़े, दोनों पक्षों की मौजूदगी में हो रहा था सर्वे, भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस का लाठीचार्ज,पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया
➡ग्रेटर नोएडा – यमुना एक्सप्रेस पर भीषण सड़क हादसा,एक कैंटर ने 2 गाड़ियों में मारी टक्कर ,हादसे में 8 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती,घायल लोगों को हॉस्पिटल में कराया भर्ती,सभी घायल मथुरा वृंदावन से दिल्ली जा रहे थे , ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना इलाके में हादसा
➡हापुड़ – 16 नवंबर को महिला का शव मिलने का मामला, हापुड़ में लाल सूटकेस में मिला था महिला का शव , महिला की लाश गुरुग्राम निवासी राखी की निकली है,पुलिस ने पति अंकुश को कस्टडी में लिया,पूछताछ जारी,पति ने हत्या की और लाश यहां लाकर फेंक दी,पति से कहा करती थी कि वो फैमिली से बात न करे, इस बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद होता था
➡औरैया- औरैया में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद,एआरटीओ की गाड़ी पर डंपर चढ़ाने का किया प्रयास,डंपर की टक्कर से एआरटीओ को मारने की कोशिश की, बमुश्किल भागकर एआरटीओ वालों की टीम ने बचाई जान,आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस किया गया दर्ज, एआरटीओ औरैया ने कुदरकोट थाने में दर्ज कराया मुकदमा
➡मिर्जापुर – भूस्खलन के लिए NHAI कराएगा पहाड़ का सर्वे,पहाड़ से चट्टान गिरने से बचाव के लिए सर्वे, चट्टान गिरने से बचाव के लिए उपाय करेगा विभाग,भू-वैज्ञानिक सर्वे के आधार पर उपाय करेगा विभाग, बरसात के दिनों में ड्रमंडगंज घाटी पर हुआ था भूस्खलन,बरसात के दिनों में मिट्टी और पत्थरों का मलबा गिरता है, नेशनल हाईवे पर मिट्टी और पत्थरों का मलबा गिरता है, आवागमन रोक कर हटाया जाता है मलबा
➡लखीमपुर- पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़,मुठभेड़ में जीशान नाम का गौतस्कर घायल , पुलिस की जवाबी फायरिंग में जीशान के लगी गोली,. घायल गौतस्कर को CHC मोहम्मदी में भर्ती कराया गया, आरोपी के अलावा 2 अन्य गौतस्कर भी गिरफ्तार किए गए,पसगवां पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़ में तीन गिरफ्तार
➡पीलीभीत- रेलवे ट्रैक पर सरिया डालकर ट्रेन पलटाने की साजिश,बरेली सिटी से आने वाली ट्रेन के इंजन से सरिया टकराई, बरेली सिटी से आने वाली ट्रेन से 25 फीट सरिया टकराई, पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक से रोकी ट्रेन, टला बड़ा हादसा, विभाग के कर्मचारी की तहरीर पर अज्ञात पर केस दर्ज, मामले को लेकर GRP के बड़े अधिकारी जांच के लिए पहुंचे, संदिग्धों की तलाश में जुटी पुलिस GRP देर रात हुआ हादसा, जहानाबाद, शाही रेलवे क्रॉसिंग के पास का मामला.
➡दिल्ली- संसद सत्र को लेकर आज होगी सर्वदलीय बैठक, आज सुबह 11 बजे शुरू होगी सर्वदलीय बैठक,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बैठक की करेंगे अध्यक्षता, 26 नवंबर से शुरू हो रहा है संसद का शीतकालीन सत्र
➡दिल्ली- पुलिस कांस्टेबल की हत्या करने वाले का एनकाउंटर , मुख्य हमलावर को एनकाउंटर में मार गिराया गया , दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल,स्थानीय पुलिस की मुठभेड़,दिल्ली पुलिस कांस्टेबल किरणपाल की हत्या की गई थी, गोविंदपुरी इलाके में चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी, पेट्रोलिंग के दौरान कांस्टेबल किरणपाल की हत्या हुई थी