
68वें नेशनल स्कूल गेम्स एथलीट चैम्पियनशिप 2024
(अण्डर-17 बालक- बालिका )
की सांस्कृतिक विरासत कार्यक्रम तीसरी शाम अवधी लोकगीतों की सोंधी माटी की खुशबू से महक उठी । गायिका कुसुम वर्मा ने देवी गीत और फ़िल्म मैने प्यार किया के सुप्रसिद्ध गाना – कहे तोसे सजना ये तोहरी सजनिया पग-पग लिये जाऊं ….गाकर लोकगीतों की महारानी दिवंगत शारदा सिन्हा जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया ,उसके बाद तो कुम्भ गीत, सोहर के प्रकार , मिर्जापुरी कजरी,बनारसी कजरी, अवधी कजरी से मौसम को सराबोर कर दिया गायिका ने नकटा, गारी , ज्योनार गाकर दूसरे स्टेट से आये एथलीट, कोच,टीचर्स का हार्दिक अभिनंदन किया । सहगायन में पूर्विका पाण्डेय और गीता शुक्ला ने तथा नृत्य में तन्मया राय और मुस्कान सिंह ने कार्यक्रम में इन्द्रधनुषी रंग भर दिया ।सिंथसाइज़र पर अरविंद कुमार ढोलक और पैड ने मिलकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया ।
कार्यक्रम में दूसरी प्रस्तुति अयोध्या से आयी श्री विजय कुमार यादव की फरूवाही छबीली टीम ने प्रभु
श्रीराम, हनुमान जी, श्रीकृष्ण जी और भारतमाता का मीनार बनाकर सुंदर दृश्य रच डाला । उनके घुँघरू छनक छनक कर लोगों में जोश भर रहे थे
संस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी कुसुम वर्मा ने बताया संस्कृति
विभाग के सौजन्य से यह सांस्कृतिक संध्या आयोजित किया जा रहा है ।
संस्कृति विभाग का बहुत बहुत धन्यवाद और आभार 🙏