
IPS हरिनाथ मिश्रा बने कैबिनेट सचिवालय में सुरक्षा सचिव PM की सिक्युरिटी संभालेंगे।
केंद्र सरकार ने सीनियर IPS अफसर हरिनाथ मिश्रा को कैबिनेट सचिवालय में सचिव (सुरक्षा) नियुक्त किया है। वह अब प्रधानमंत्री और उनके परिवार की सुरक्षा संभालेंगे। IPS मिश्रा 1990 बैच के Spl DG IB के अधिकारी हैं।