उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़

देश प्रदेश खास खबरें संक्षेप में

देश प्रदेश खास खबरें संक्षेप में

➡लखनऊ-सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे कानून व्यवस्था की समीक्षा, प्रदेश भर के अफसर बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे, 6 दिसंबर,कानून व्यवस्था को लेकर सीएम योगी की समीक्षा, प्रदेश के सभी एडीजी, पुलिस कमिश्नर,कप्तान वीसी में जुड़ेंगे, प्रदेश के सभी कमिश्नर,डीएम, सीडीओ भी वीसी से जुड़ेंगे , नगर आयुक्त, सीएमओ,अधीक्षण अभियंता बैठक से जुड़ेंगे, जिला पंचायती राज अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे, पालिका के अधिशासी अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़ेंगे, शाम 7 बजे मुख्यमंत्री योगी करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

➡लखनऊ -116 वाहन के चालान कैंसिल करने पर FIR , कांस्टेबल अजय शर्मा पर मामले में केस दर्ज, यातायात निदेशालय के IT सेल में तैनात हैं, सस्पेंड हुए कांस्टेबल अजय शर्मा पर FIR, IT सेल के प्रभारी सब इंस्पेक्टर FIR दर्ज कराई, शुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज कराई FIR, 116 चालान अवैध रूप से कैंसिल किये गए थे

➡लखनऊ-भैंसों की धरपकड़ के लिए नगर निगम दस्ता पहुंचा , जोन तीन जानकीपुरम में पहुंचने पर जमकर हंगामा, डेरी संचालकों ने भैंस पकड़ने का विरोध किया , महिलाओं ने गाड़ी के आगे आकर विरोध किया , अवैध डेरियों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान

➡सुल्तानपुर-नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर चल रहे मानहानि केस मामला, मानहानि केस मामले में अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई, राहुल गांधी के अधिवक्ता ने निजी कारणों से कोर्ट से मांगा समय, गृहमंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में है केस दर्ज
जिला न्यायालय स्थित एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहा केस

➡ग्रेटर नोएडा -किसान नेताओं की गिरफ़्तारी का मामला, प्रशासन ने किसानों को छोड़ने की मांगों को माना , सभी किसानों को जेल से लाया गया बाहर , मुख्य किसानों को पुलिस महापंचायत में ले कर पहुंची , किसान नेता सुखबीर खलीफा ने कहा धरना चलता रहेगा, ‘किसानों की मांग जब तक पूरी नहीं होगी तबकर समझौता नहीं’

➡वाराणसी-वाराणसी नगर निगम के आयुक्त ने की कार्रवाई, गृहकर वसूली में खराब प्रदर्शन करने वालों पर कार्रवाई, खराब प्रदर्शन करने वाले जोनल अधिकारियों पर कार्रवाई, नगर निगम के 7 जोनल अधिकारी, सभी कर अधीक्षक पर कार्रवाई, राजस्व निरीक्षक सहित 22 लोगों पर की गई कार्रवाई, सभी लोगों का वेतन रोकने का नगर आयुक्त ने दिया आदेश, अग्रिम आदेश तक रोका गया वेतन

➡मऊ -न्यायालय में वाद दर्ज होने के बावजूद मकान पर अवैध कब्जा, अवैध कब्जेदारों के खिलाफ फरियादी पहुंचे एसपी ऑफिस, अधिवक्ता ने बताया कि मामला न्यायालय में विचार दिन है, विचार दिन बावजूद घोसी थाने के 3 सिपाहियों ने अवैध कब्जा कराया, सिपाही आनंद पांडे, धर्मेंद्र सहित एक और सिपाही का नाम आया सामने, थाना घोसी अंतर्गत का मामला

➡अमेठी-राजस्व कर्मी की लापरवाही के चलते न्याय के लिए भटक रहा दिव्यांग, जमीन की पैमाइश को लेकर तहसील परिसर में बैठा रहा दिव्यांग, दिव्यांग को तहसील परिसर में बैठा देख तहसीलदार ने सुनी समस्या, पीड़ित दिव्यांग ने राजस्व निरीक्षक पर आरोप लगाते हुए कहा, उच्चाधिकारियों से शिकायत के बावजूद भी नहीं हुआ निस्तारण, अमेठी तहसील के सुमेरा गांव का है मामला

➡बदायूं -पुल क्षतिग्रस्त होने पर PWD ने आवागमन पर लगाया प्रतिबंध, पुल पर आवागमन आज रात 12 बजे से पूर्णतया किया प्रतिबंध, PWD ने 4 सदस्य पुल के निरीक्षण के लिए गठित की थी टीम, निरीक्षण टीम ने PWD को पुल पर आवागमन बताया असुरक्षित, करीब 100 से अधिक गांवों को जोड़ता है क्षतिग्रस्त पुल, बीते माह पुल बरेली बदायूं बॉर्डर पर 3 लोगों की हुई थी मौत, गूगल मैप के जरिए जा रहे 3 लोगों की पुल से गिरकर हुई थी मौत, घटना को संज्ञान में लेते हुए PWD ने आवागमन किया प्रतिबंधित, शाहबाद बिसौली कछला मार्ग पुल पर आवागमन किया प्रतिबंधित

➡मेरठ-संभल घटना पर बोले मेरठ के जिला प्रभारी मंत्री धर्मपाल, संभल की हिंसा का लिंक कहां से सबको पता है-मंत्री, ‘संभल हिंसा का कनेक्शन पाकिस्तान, अमेरिका से माना जाए’, SIT के ओपिनियन से पहले मंत्री धर्मपाल का ओपिनियन, इसमें कोई कठिनाई नहीं आएगी- प्रभारी मंत्री धर्मपाल, सरकार ने न्यायिक जांच आयोग बनाया है – धर्मपाल, असली तथ्य न्यायिक आयोग की जांच में आएंगे-मंत्री

➡आगरा -आगरा में लाल ताजमहल बना अय्याशी का अड्डा , नशेबाजी करते युवकों का वीडियो हुआ वायरल , भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा संरक्षित है स्मारक, स्मारकों की देखरेख में तैनात कर्मचारी बेखबर, भगवान टॉकीज कैथोलिक कब्रिस्तान में है लाल ताजमहल

➡दिल्ली-अदाणी मुद्दे पर बोले ग्लोबल इंवेस्टर मार्क मोबियस, अमेरिकी न्याय विभाग के लगाए आरोपों को फिजूल बताया, समाचार एजेंसी IANS से बातचीत में मोबियस ने कहा, अदाणी पर आरोप एक फिजूलखर्ची के अलावा कुछ नहीं, ‘डॉनल्‍ड ट्रंप के आने से बेकार की कवायद शायद खत्म हो’, पूरी संभावना है न्याय विभाग जांच, मुकदमे से दूर होगा, ऐसी व्यर्थ कवायदें शायद फीकी पड़ जाएंगी- मार्क मोबियस

➡दिल्ली-कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर लिखा, BJP-RSS संविधान की धज्जियां उड़ाने में व्यस्त हैं-खड़गे, राहुल गांधी को संभल जाने से रोकना ये साबित करता है-खड़गे, नफरत पैदा करना ही BJP-RSS की विचारधारा है-खड़गे, हम झुकेंगे नहीं, पीछे हटेंगे नहीं- मल्लिकार्जुन खड़गे

➡देहरादून-राज्य सरकार को राजभवन से मिली बड़ी खुशखबरी, मलिन बस्तियों के बचाने के लिए अध्यादेश को मिली मंजूरी, मलिन बस्तियों को बचाने के लिए लाया था अध्यादेश, बस्तियों को बचाने के लिए सरकार ने लाया था अध्यादेश , अध्यादेश को तीन साल तक आगे बढ़ाने की मिली मंजूरी

➡देहरादून-निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण का का मामला, ओबीसी आरक्षण का अध्यादेश राजभवन में लंबित, 102 निकायों में आरक्षण से संबंधित है अध्यादेश, ओबीसी आरक्षण में बदलाव के अध्यादेश में फंसा पेंच, सुप्रीम कोर्ट ने भी ओबीसी आरक्षण में दिया था फैसला, इस सप्ताह चुनाव कराने की तस्वीर होगी साफ

➡देहरादून-शिक्षा विभाग में मुख्यमंत्री की घोषणाओं की हुई समीक्षाएं, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव आरके सुधांशु ने की समीक्षा, 4 जुलाई 2021 से अब तक शिक्षा विभाग में 156 घोषणाएं प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग में कई घोषणाएं पूरी, मुख्यमंत्री की 76, घोषणाएं हो चुकी हैं पूरी, प्रमुख सचिव ने समीक्षा बैठक कर निर्देश किए जारी, कार्यवृत घोषणा पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश किए जारी

➡देहरादून-मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया, राफ़्टिंग बेस स्टेशन के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया, 100 करोड़ की लागत से ऋषिकेश में बनेगा राफ्टिंग बेस स्टेशन, ऋषिकेश में पयर्टन गतिविधियां बढ़ने से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर, आस पास के सम्पूर्ण क्षेत्र में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर, पीएम के मन में उत्तराखंड के लिए विशेष स्थान है-धामी, उत्तराखंड को हर स्तर पर सहयोग मिल रहा है-धामी , ‘हमारे प्रमुख तीर्थ स्थलों पर हो रहे विकास कार्य उदाहरण’ , अब मोदी जी ने ऋषिकेश के लिए एक उपहार दिया-धामी, 100 करोड़ रुपए की विकास परियोजना को मंजूरी दी-धामी, पीएम ने उत्तराखंड के लोगों को एक और उपहार दिया है- धामी, इसके लिए उत्तराखंडवासी उनके हमेशा आभारी रहेंगे-सीएम

➡दिल्ली-विधानसभा परिसर में “AAP” विधायकों का विरोध-प्रदर्शन, दिल्ली में बिगड़ी कानून व्यवस्था के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन, ‘दिल्ली के लोगों को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी केन्द्र की है’, लेकिन वह इस काम में बिल्कुल फेल हो चुकी है- आतिसी
दिल्ली क्राइम कैपिटल बनती जा रही है- गोपाल राय , रोज किसी न किसी के मर्डर की खबरें आ रही हैं- गोपाल राय, हर आदमी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है- गोपाल राय

➡दिल्ली-आप विधायक नरेश बालियान का मामला, दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा, न्यायिक हिरासत,जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा, दिल्ली पुलिस ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत मांगी है

➡दिल्ली-अदाणी डिफेंस ने नौसेना को दृष्टि-10 ड्रोन सौंपा, जिससे भारत की समुद्री निगरानी क्षमता बढ़ेगी, अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने निगरानी ड्रोन दिया, नौसेना को दूसरा दृष्टि-10 स्टारलाइनर निगरानी ड्रोन दिया, जिससे शिपिंग लाइनों की निगरानी करने में मदद मिलेगी समुद्री डकैती के जोखिमों को कम करने के लिए मदद मिलेगी, भारत के समुद्री बलों की क्षमताओं को बढ़ावा मिलेगा

➡दिल्ली-आम आदमी पार्टी को राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ी राहत, AAP विधायक नरेश बालियान को मिली जमानत , नरेश बालियान को वसूली के मामले किया था अरेस्ट, 30 नवंबर 2024 को दिल्ली पुलिस ने किया था गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया था

➡दिल्ली-दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मनमोहन कल लेंगे शपथ, जस्टिस मनमोहन कल सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में लेंगे शपथ, CJI संजीव खन्ना कल सुबह 10.30 बजे दिलायेंगे शपथ, मंगलवार को राष्ट्रपति ने सुप्रीम कोर्ट का जज किया था नियुक्त , केंद्र सरकार ने नियुक्ति को लेकर जारी की थी अधिसूचना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!