यूपी - खास खबरों पर एक नज़र
यूपी – खास खबरों पर एक नज़र
➡कानपुर-यूपी और उत्तराखंड की महिला विधायकों का सम्मेलन, अपने कार्यों को औरों के लिए प्रेरणादायी बनाए- सीएम, संविधान सभा में 15 में से 4 सदस्य यूपी की थीं-सीएम, नए प्रयोगों के लिए जानी जा रही यूपी विधानसभा-सीएम, प्रगतिशील देशों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व 10% नहीं, जबकि उत्तर प्रदेश में 14 से 15 फीसदी है-सीएम योगी , उत्तर प्रदेश कर्मभूमि और उत्तराखंड जन्मभूमि-सीएम योगी
➡लखनऊ – सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक बुलाई। विभिन्न प्रदेशों के अध्यक्ष और पदाधिकारी पहुंचे। राजभर अपने सरकारी आवास पर बैठक करेंगे।
➡लखनऊ – सरकारी अस्पतालों में सप्लाई की गई दवाओं के 9 नमूने जांच में फेल। अधोमानक पाई गई विटामिन बी कॉम्प्लेक्स दवाएं। सप्लाई करने वाली मॉडर्न लेबोरेटरीज कंपनी को काली सूची में डाल जुर्माना लगाया गया।
➡संभल – शाही जामा मस्जिद में मंदिर होने के दावे से संबंधित याचिका पर सुनवाई टल गई। याचिका में हरिहर मंदिर होने का दावा किया गया था। अब इस मामले की अगली सुनवाई 5 मार्च 2025 को होगी।
➡फिरोजाबाद – एसएसपी ने फिरोजाबाद में तीन थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया। नारखी थानाध्यक्ष राजेश कुमार को एएचटीयू थाना प्रभारी, एका थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा को नारखी थाना प्रभारी और फरिहा थाना प्रभारी रमित आर्य को थाना एका का चार्ज सौंपा गया।
➡हापुड़ – हापुड़ के देहात थाना परिसर में युवक ने पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में बिना नंबर की सीज बाइक को छुड़ाने की रील बनाई। युवक न्यायालय के आदेश पर बाइक लेने थाने आया था। रील सोशल मीडिया पर वायरल होने से थाने में चर्चा का माहौल बना।
➡रायबरेली – महाकुंभ के मद्देनजर रायबरेली पुलिस अलर्ट। एसपी ने हरी झंडी दिखाकर 4 बाइकें और कारें रवाना कीं। तेज गति से आने वाले वाहनों का चालान होगा। इन वाहनों को महाकुंभ मार्ग पर इस्तेमाल किया जाएगा।
➡पीलीभीत – सड़क सुरक्षा को लेकर ARTO ने सुरक्षित यात्रा की अपील की। उन्होंने दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने की सलाह दी। साथ ही, ड्राइविंग नियमों का पालन करने और मोबाइल फोन के प्रयोग से बचने की चेतावनी दी।
➡मैनपुरी – मैनपुरी इलेक्ट्रिक एसोसिएशन ने डीएम को ज्ञापन सौंपा, जिसमें आर्मी कैंटीन के नाम पर कई दुकानों के चलने की जानकारी दी गई। रक्षा मंत्रालय से सितंबर 2024 तक आर्मी सीएसडी कैंटीन को मंजूरी मिली है।
➡आगरा – पिनाहट कस्बे में रोडवेज बसें समय से नहीं पहुंच रही हैं, जिससे यात्री परेशान हैं। ग्रामीणों ने बसों के समय पर संचालन की मांग उठाई है। सुबह से यात्री बसों का इंतजार कर रहे हैं।
➡कानपुर देहात-एक महिला का कपड़े, बादाम चुराते हुए दो वीडियो वायरल, बड़ी सफाई से दुकान से चोरी की घटनाओं को दे रही अंजाम, नजर से चूक होते ही महिला दुकान का सामान कर देती पार, कपड़े की दुकान से कपड़े, परचून की दुकान से बादाम किए पार, कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र के कस्बा अकबरपुर का है वीडियो
➡मुरादाबाद में भी प्राचीन कुएं की खुदाई शुरू, 1990 से बंद पड़े कुए की हुई खुदाई शुरू, प्रशासन की मौजूदगी में हुई जेसीबी से खुदाई, लंबे समय से चला रहा था हिंदू मुस्लिम विवाद, आपसी सहमति से 35 साल बाद कुएं की खुदाई शुरू, दोनों पक्षों ने साथ खड़े होकर खुदवाया कुआं, मौके पर भारी पुलिस फोर्स रही मौजूद, पाकबड़ा थाना के रतनपुर कला का मामला
➡मैनपुरी-पुलिस ने 13 लाख से अधिक के खोए फोन किए बरामद, एसपी मैनपुरी ने 130 खोए हुए मोबाइल किए बरामद, खोए हुए मोबाइल फ़ोन लोगों को बुला कर दिए वापस , मोबाइल धारकों को फ़ोन करके बुला कर किए वापस , खोए हुए मोबाइल फोन मिलने से चेहरे पर दिखी खुशी, एसपी ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस करके दी मीडिया को जानकारी
➡बुलंदशहर-बैंक ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से लूट का मामला, पुलिस का दावा 1 लाख 90 हज़ार की नहीं हुई लूट, बल्कि 86 हज़ार रुपये की हुई थी लूट- पुलिस, लूट में शामिल पीड़ित के पड़ोसी, धर्मवीर को थी उम्मीद, दोनों लोगों को बैग में लाखों रुपये की थी उम्मीद, बैग से पैसा कम निकलने पर लुटेरों में हुआ था झगड़ा, वादी द्वारा भी पुलिस को ज्यादा पैसा बताया गया, सिकंदराबाद में हथियार के बल पर हुई थी दिनदहाड़े लूट, सिकंदराबाद पुलिस, स्वाट टीम ने आरोपी को पकड़ा
➡प्रतापगढ़-स्वर्ण व्यवसायी से हुई 4 लाख की टप्पेबाजी, 50 ग्राम का लॉकेट चुराकर निकला टप्पेबाज, सोने की कील खरीदकर मांगा लॉकेट, लॉकेट देखने के दौरान एक लॉकेट उड़ाया, लॉकेट चुराने का फुटेज सीसीटीवी में कैद, कोहड़ौर थाना के मदाफरपुर का मामला
➡वाराणसी में खुला 80 सालों से बंद मंदिर, सिद्धेश्वर महादेव का खुला मंदिर, मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मदनपुरा में है मंदिर, बंद मंदिर को खोलने पहुंची प्रशासन की टीम, मंदिर को खुलवाकर कराई गई साफ सफाई
➡महोबा में पत्थर व्यवसायियों ने खोला मोर्चा, विस्फोटक विक्रेताओं के खिलाफ खोला मोर्चा, महंगा विस्फोटक मिलने से पत्थर व्यवसायी परेशान , क्रेशर यूनियन के दर्जनों सदस्यों ने SP को सौंपा ज्ञापन, जिले के कबरई विकासखण्ड में स्थित है पत्थर मंडी
➡संभल -जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर होने का एक और दावा, हरिहर मंदिर होने को लेकर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में दावा पेश, हिंदू शक्ति दल के अध्यक्ष सिमरन गुप्ता ने किया दावा, चंदौसी कोर्ट में 5 मार्च को मामले में होगी सुनवाई
➡ महोबा में पत्थर व्यवसायियों ने खोला मोर्चा, विस्फोटक विक्रेताओं के खिलाफ खोला मोर्चा, महंगा विस्फोटक मिलने से पत्थर व्यवसायी परेशान, क्रेशर यूनियन के दर्जनों सदस्यों ने SP को सौंपा ज्ञापन, जिले के कबरई विकासखण्ड में स्थित है पत्थर मंडी
➡सोनभद्र-नाबालिग से जबरन कराये जा रहे देह व्यापार खुलासा, पीड़िता की मां की सूचना पर पुलिस ने की थी छापेमारी, छापेमारी कर एक महिला समेत 4 लोगों को किया अरेस्ट, पीड़िता की मां ने पुलिस को तहरीर देकर लगाया था आरोप , सूरज नाम का शख्स बेटी से करवा रहा था देह व्यापार, SP के आदेश पर चोपन पुलिस ने चारों आरोपियों को पकड़ा , चोपन थाना क्षेत्र के करगरा गांव का मामला
➡मुरादाबाद -नेपाली युवक का शव पेड़ पर लटका मिला, किसानों ने थाना पुलिस को दी घटना की सूचना, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा. युवक की तलाशी के दौरान जेब से निकला विदेशी पासपोर्ट, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, मूंढापांडे थाना क्षेत्र का है मामला
➡बरेली-नहर में उतराता मिला अज्ञात शव, शव की अभी तक नही हुई शिनाख्त, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, बहेड़ी क्षेत्र के मितिडांडी गांव का मामला
➡आगरा -सफाई कर्मचारी भर्ती प्रक्रिया शुरू होने से पहले गरमाया मुद्दा, सैकड़ों की संख्या में पहुंचे नगर निगम सफाई कर्मचारी, लॉटरी सिस्टम से भर्ती कराए जाने की रखी मांग , एक हजार सफाई कर्मचारियों की होनी है भर्ती
➡भर्ती को लेकर कार्यकारिणी में पास हुआ था प्रस्ताव, अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र यादव को सौंपा मांग पत्र
➡कन्नौज-तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में कार सवार दो लोग हुए घायल, दोनों घायलों को अस्पताल में किया भर्ती
➡आंध्र प्रदेश से अयोध्या जा रहे थे कार सवार, ठठिया क्षेत्र के पास की घटना
➡बदायूं-प्रधान के आतंक से पीड़ित परिवार पलायन को मजबूर, दबंग प्रधान पर महिला ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, पीड़ित द्वारा शिकायत करने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, दबंग प्रधान गुर्गों के साथ पीड़ित परिवार को दे रहा धमकी, कोतवाली दातागंज क्षेत्र का है पूरा मामला
➡कानपुर -दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, सरिया, नशेबाजी, छेड़छाड़ के विरोध में चले लाठी-डंडे , दबंगों ने महिलाओं को बेरहमी से पीटा, दो पक्षों की मारपीट में महिला समेत कई घायल, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, थाना जाजमऊ के सिद्धनाथ घाट का मामला
➡आगरा -जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया और गंभीर रूप से घायल दो लोगों को हायर सेंटर रेफर किया।
➡शाहजहांपुर -आसाराम को 31 मार्च तक की अंतरिम जमानत मिलने से पीड़िता के पिता नाराज हैं। उन्होंने परिवार के लिए खतरे की आशंका जताई और कहा कि आसाराम समर्थकों को भड़काकर हमला करवा सकता है।
➡शामली – शामली में दो युवकों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई की, बाल काटे और वीडियो वायरल किया। पीड़ित ने पुलिस पर जबरन हस्ताक्षर कराने का आरोप लगाया। पीड़ित ने अधिकारियों से घटना की शिकायत की।
➡कौशांबी – मंझनपुर नगर पालिका की EO प्रतिभा राय पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने चहेतों को टेंडर देने के लिए अनियमितताएं कीं और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया। चेयरमैन विनोद कुमार ने टेंडर रोकने का आदेश दिया था, लेकिन EO ने आदेशों की अनदेखी कर टेंडर अवार्ड किया। इसके अलावा, पिछले भ्रष्टाचार मामलों में भी कोई एक्शन नहीं लिया गया।
➡बरेली – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बरेली दौरा, जहां वे उत्तरायणी मेले का उद्घाटन करेंगे। सीएम धामी बरेली क्लब मैदान में 1 घंटा रहेंगे और 3 दिवसीय मेले का शुभारंभ करेंगे। यह आयोजन तजना कोतवाली क्षेत्र में हो रहा है।
➡आजमगढ़ – 35 साल से गैंगस्टर का काम करने वाला होमगार्ड, थाने पर नौकरी कर रहा था। DIG से शिकायत के बाद मामले का खुलासा हुआ। होमगार्ड कमांडेंट ने आरोपी नकदू को निलंबित किया। 1984 से हत्या और 1988 में गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मामले हैं। फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी की थी। आरोपी रानी की सराय के चकवारा गांव का निवासी है।
➡बाराबंकी – 45 वर्षीय युवक का शव दो दिन बाद तालाब में मिला। शव सवाई मजरा भानपुर गांव के निकट तालाब में पाया गया। पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकाला, पहचान सुधीर के रूप में हुई। यह घटना रामसनेहीघाट इलाके के सवाई मजरा भानपुर गांव की है।
➡ग्रेटरनोएडा – सूरजपुर कस्बे में बीती रात चोरों ने किया तांडव। कीमती जेवरात और नगदी लेकर फरार। घर में ताला देख दुकान और घर को बनाया निशाना। घर में घुसते हुए चोर सीसीटीवी में कैद।
➡दिल्ली – संजय सिंह पीएम आवास के लिए निकले, आप नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ। सीएम आवास से पीएम आवास की ओर रवाना हुए संजय सिंह।
➡सहारनपुर -पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ दोनों चोरों को पकड़ा, चोरी करने के लिए व्यापारी के घर में घुसे थे चोर, लोगों ने चोरों को हथियारों के साथ मौके से पकड़ा , चोरों के साथ मारपीट करते हुए पुलिस को सौंप, थाना गागलहेड़ी क्षेत्र के गांव कैलाशपुर की घटना।
➡वाराणसी-वाराणसी में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में खुला बंद मंदिर, बंद मंदिर का ताला काट खोला गया मंदिर, मंदिर खुलने से सनातनियों में हर्ष का माहौल, मंदिर में सफाई के दौरान मिले 3 खंडित शिवलिंग, नगर निगम की टीम मंदिर में कर रही है सफाई।