पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री मिलकर की शिकायत।

पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री मिलकर की शिकायत।
तमकुहीराज थानांतर्गत ग्राम करणपट्टी निवासिनी फुलकलीदेवी ने आज गोरखपुर में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से जनता दर्शन में मिलकर अपने साथ हुए अभद्र व्यवहार, मारपीट की घटना के संबंध में शिकायत करते हुए लिखित आवेदन पत्र में बताया है कि विगत ३१,१२, २०२४को अभियुक्तों ने मेरे घर में घुसकर मारपीट किया और तोड़फोड़ की घर में रखी हुई तीन साइकिल उठाकर ले गए। अभियुक्तों सायकिल को भी तोड़ दिया है और दरवाजे पर रखे हुए ईट भी उठा कर ले गए और सामानों को क्षति पहुंचाई है। हद तो तब हुई कि पुलिस मुझे पकड़कर ले गई। महिला पुलिस भी साथ में नहीं ले गए थे। पुलिस ने बहुत समय बाद मेरे पति को मोबाइल से बात कर बुलाया और झांसे में लेकर मदद करने को कहा और पहले से ही एक तहरीर जो पुलिस ने स्वयं बोलकर किसी अन्य व्यक्ति से लिखा दिया था उस पर हस्ताक्षर करा लिया गया। बाद में मुझे जानकारी हुई कि मेरे तहरीर को हटाकर अपराध अल्पीकृत कर दिया गया है और प्रतिपक्षी का मुकदमा मेरे विरुद्ध ऐसे गंभीर अपराध में पंजीकृत किया गया है जो घटना मौके पर हुई नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि घटना सीसी फुटेज में है जिससे पुलिस अधीक्षक कुशीनगर, पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर को अवगत कराया गया है लेकिन स्थानीय पुलिस अभियुक्तों के प्रभाव में है। श्रीमती शिवकली देवी पत्नी अवधेश कुशवाहा ने प्रकरण की निष्पक्ष जांच एवं आवश्यक कारवाई की मांग की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कारवाई का आश्वासन देते हुए वहीं उपस्थित पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर को इस प्रकरण को देखने का निर्देश दिया।