उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़
कमिश्नर बीएस जामोदकी अध्यक्षतामें नजूल भूमि निर्वर्तन समिति की बैठक संपन्न हुई

कमिश्नर बीएस जामोदकी अध्यक्षतामें नजूल भूमि निर्वर्तन समिति की बैठक संपन्न हुई
मैहर : कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल एवं अपर आयुक्त श्रीमती नीतू माथूर भी उपस्थित रहे। बैठक में जल जीवन मिशन अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में बनाई जाने वाली टंकियों के निर्माण हेतु भूमि उपलब्धता की अनुमति प्रदान की गई।बैठक के दौरान निपनिया तिराहा से तमरा होकर मुकुंदपुर तक पहुंचमार्ग एवं क्योंटी जनकहाई मार्ग पनियारी घाट निर्माण कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये गए। साथ ही रीवा से सीधी मार्ग को चौड़ीकरण किये जाने तथा सीधी से सिंगरौली मार्ग की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। सतना मैहर वायपास के फोरलेन उन्नयन कार्य तथा ग्रामीण क्षेत्रों के सड़क निर्माण की विस्तार से समीक्षा की गई। बेला-सिलपरा मार्ग की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की।