उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़

देवरिया सांसद और विधायक ने किया भूमि पूजन और सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास

देवरिया सांसद और विधायक ने किया भूमि पूजन और सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास

सांसद शशांक मणि त्रिपाठी और डॉ असीम राय ने अपने हाथों लगभग नौ सौ माताओं बुजुर्गों को बांटा कंबल।

कुशीनगर जनपद के तमकुही विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सलेमगढ़ ग्राम सभा में आज दिनांक 17 जनवरी 2025 को सलेमगढ़ – अहिरौलीदान मार्ग के चौड़ीकरण का शिलान्यास एवं भूमि पूजन क्षेत्रीय सांसद शशांक मणि त्रिपाठी एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ. असीम कुमार राय के कर कमलों द्वार संपन्न हुआ। उक्त अवसर पर सलेमगढ़ स्थित पाठक मार्केट में एक सभा हुई। जिसकी अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद मिश्र ने एवं संचालन जिलामंत्री अतुल श्रीवास्तव ने किया।
उक्त सभा को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय भाजपा सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने देश के सबसे बड़े गणतंत्र की सबसे बडी संसद में निर्वाचित कर भेजने के लिए जनता का आभार प्रकट किया एवं उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा की नारायणी के किनारे बसे होने का हमे सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इस नदी को अभिशाप कहा जाता है। लेकिन आपके आशीर्वाद एवं सहयोग से इसे वरदान के रूप में परिवर्तित कर देंगे।
श्री त्रिपाठीने कहा मातृ शक्ति पुरुषो से कम नहीं है आपके बढ़ने से ही देश आगे बढ़ सकता है।आप सभी इस क्षेत्र के धरोहर की मालकिन है।
क्षेत्रीय विधायक डॉ असीम कुमार राय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सड़को को विकास से सुरक्षा, रोजगार, सृजन आवागमन की बेहतर सुविधा एवं समय तथा दूरी कम हो जाती है। सड़को का विकास हमारी और सरकार की प्राथमिकता है।
डॉ राय ने इस क्षेत्र में कुपोषण से संघर्ष के संकल्प को दुहराते हुए कहा कि बच्चे कुपोषित नही रहने पाएंगे इसके लिए। आप के सहयोग की जरूरत है। 25 करोड़ 76 लाख की लागत से विस्तारित होने वाली इस सड़क के लिए सभी वक्ताओं ने क्षेत्रिय विधायक और क्षेत्रीय सांसद के प्रति आभार प्रकट किया।
क्षेत्रीय सांसद शशांक मणि त्रिपाठी, क्षेत्रिय विधायक डॉ असीम कुमार राय, पूर्व विधायक नंदकिशोर मिश्र, भाजपा नेता जयंत कुमार सिंह का माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को प्रमुख रूप से रमेश सिंह, रामसागर कुशवाहा, भाजपा युवा नेता निलय सिंह, दीपक सिंह,मुन्नू मिश्र,आदर्श राय,जे के सिंह,त्रिभुवन जायसवाल,हिमांशु जायसवाल,बच्चा राय आदि ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में मिथलेश शर्मा,अमरेश मिश्र,विनोद गुप्ता,अवधेश
कुशवाहा,सुधीर खरवार,शशि वर्मा संचालन भाजपा जिला मंत्री अतुल श्रीवास्तव, पूर्व विधायक पं नन्दकिशोर मिश्र, वरिष्ठ नेता श्री जयंत सिंह,जिला मंत्री रामसागर कुशवाहा, आनंद मिश्रा, रामाशीष मिश्र, राजेश सिंह, सत्यम पाण्डेय, मिथिलेश शर्मा, श्री राजू कुशवाहा, सद्दाम, मुकेश गोंड, मंशा पाण्डेय, राजकुमार शाह, ओमप्रकाश मिश्र, धीरेन्द्र राय, राजकिशोर शर्मा, आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में लगभग 900 लोगों को कंबल वितरित किया गया,कार्यक्रम को काफी लोगों ने सराहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!