अधिवक्ताओं ने एस डी एम पर अमर्यादित व्यवहार एवं दुराचरण का आरोप लगाते हुए न्यायिक कार्यों का किया वहिष्कार

अधिवक्ताओं ने एस डी एम पर अमर्यादित व्यवहार एवं दुराचरण का आरोप लगाते हुए न्यायिक कार्यों का किया वहिष्कार
तमकुहीराज,कुशीनगर। तहसील के राजस्व न्यायालय के अधिवक्ताओं ने एसडीएम तमकुहीराज पर अमर्यादित आचरण एवं व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर तहसील परिसर में नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी सहित तमाम उच्च अधिकारियों को पत्रक भेजकर एसडीएम के कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करते हुए उनके स्थानांतरण की मांग कर चेतावनी दिया कि उनकी मांग पूरी नहीं होने तक न्यायिक कार्य से विरत रहकर आंदोलन जारी रखेंगे। अधिवक्ताओं के धरना आंदोलन के कारण तहसील परिसर में घंटो गहमा गहमी का माहौल रहा।
शुक्रवार को बार संघ तमकुहीराज की बैठक राजस्व न्यायालय परिसर में संपन्न हुई। बैठक में अधिवक्ताओं ने नवागत एसडीएम ऋषभ देवराज पुंडीर पर तमाम गंभीर आरोप लगाते हुए अधिवक्ताओं एवं वादकारियो से अमर्यादित व्यवहार करने का आरोप लगाया। बैठक को संबोधित करते हुए बार संघ अध्यक्ष विनोद सिंह पटेल ने अधिवक्ताओं को बताया कि नवागत एसडीएम तमकुहीराज ने संघ के सदस्य एवं अधिवक्ता उमेश वर्मा से अमर्यादित आचरण करते हुए गलत व्यवहार किया है। जिसके बाद अधिवक्ता आक्रोशित हो गए। अधिवक्ताओं ने एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उपजिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष पहुंच धरना प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं के धरना प्रदर्शन के कारण तहसील परिसर में घंटो गहमा गहमी का माहौल बना रहा। धरना आंदोलन के दौरान निवर्तमान अध्यक्ष अशोक कुमार राय ने कहा कि नवागत एसडीएम की कार्यप्रणाली से तहसील क्षेत्र की जनता के साथ ही वादकारी एवं अधिवक्ता सभी लोग त्रस्त है। धरना आंदोलन के बाद बार संघ के पदाधिकारियों ने जिले के अन्य अधिवक्ता संघों को पत्र भेजकर पूरे मामले से अवगत कराते हुए सहयोग की अपील किया। उसके बाद अधिवक्ता संघ ने जिलाधिकारी सहित तमाम उच्चाधिकारियों को पत्रक भेजकर एसडीएम के आचरण एवं भ्रष्टाचार की शिकायत करते हुए चेतावनी दिया है कि एसडीएम के स्थानांतरण होने तक वह न्यायिक कार्य से विरत रहकर धरना आंदोलन जारी रखेंगे। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता पुष्कर लाल श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव,दीपक कुमार पाण्डेय, प्रदीप लाल श्रीवास्तव, एचएन सिंह, अरविंद पाठक, राम प्रवेश सिंह, अजय राय, शंभू ठकुराई, संजय गुप्ता, सूर्यनाथ सिंह, अमरनाथ सिंह, अशोक पाण्डेय, प्रधुम्मन चौबे, मार्कंडेय वर्मा, अखिलेश्वर दूबे, आरएन पांडेय, ऋषिकेश तिवारी, नंदलाल प्रसाद, संदीप निराला, वामाचरण सत्येन्द्र नाथ आदि मौजूद रहे।