अटल स्मृति संकलन् अभियान के अंतर्गत सम्मानित किए गए 90 वर्षीय नरेंद्र सिंह और विपिन चतुर्वेदी

अटल स्मृति संकलन् अभियान के अंतर्गत सम्मानित किए गए 90 वर्षीय नरेंद्र सिंह और विपिन चतुर्वेदी
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्म शताब्दी वर्ष पर अटल जी के साथ रहे सहयोगियों को किया गया सम्मानित।
तमकुही विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत अटल स्मृति संकलन एवं संपर्क अभियान का शुभारंभकिया गया है, जो 31 जनवरी 2025 तक चलेगा। इस अभियान में प्रदेश के जिलों में उन व्यक्तियों को चिन्हित किया गया जिनके पास ,अटल जी के साथ साझा किए गए किसी भी क्षण की स्मृति हो। यह स्मृति कागजी माध्यम (जैसे पेपर कटिंग, किताब पर ऑटोग्राफ), ऑडियो या वीडियो क्लिप के रूप में हो सकती है। इसी क्रम में ग्राम बहादुरपुर में वरिष्ठ भाजपा नेता जयंत सिंह के पिता जी को अटल स्मृति संकलन अभियान के अंतर्गत जनसंघी रहे , तमकुही क्षेत्र के प्रथम मंडल अध्यक्ष भाजपा एवं पूर्व राज्य परिषद सदस्य नरेन्द्र प्रसाद सिंह को उनके आवास पर पहुंच कर जिलाध्यक्ष भाजपा कुशीनगर दुर्गेश राय जी ने अटल जी से संबंधित स्मृतियों को सुना। तथा पुष्प माला पहनाकर कल डायरी देकर सम्मानित किया। इस अवसर उन्होनें श्री सिंह के परिवार की चार पीढ़ियों से मुलाकात किया। इसी क्रम में सलेमगढ़ मौज निवासी बी एच यू के छात्र नेता रहे, पूर्व जनसंघी, दमन सेना प्रमुख भाजपा नेता विपिन चंद्र चतुर्वेदी से मुलाकात किया और फूल मालाओं से स्वागत कर पुरानी स्मृतियों को सुना। इस अवसर पर युवा भाजपा नेता निलय सिंह, संदीप मिथलेश, विजय राय, भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद मिश्रा, जिला मंत्री भाजपा अतुल श्रीवास्तव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।